आज की ताजा खबर

औरैया: हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

top-news

औरैया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बेला पुलिस तथा एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने हत्या के एक जघन्य मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
घटना 11 जनवरी की है जब थाना बेला को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुर्सी और बूचपुर के बीच नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर तत्काल थाना बेला पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव की शिनाख्त शैलेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय औसान सिंह पाल, निवासी ग्राम कुर्सी, थाना बेला के रूप में हुई। उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना बेला पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
ककोर मुख्यालय पर स्थित एसपी कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के ताऊ मानसिंह पाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बेला पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में 13 जनवरी को थाना बेला व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेला-तिर्वा रोड बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान समय लगभग 6:45 बजे वांछित हत्याभियुक्त अवनीश पाल और रिंकू कठेरिया को घटना में प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों की निशादेही पर बेला-तिर्वा बॉर्डर, बूचपुर मोड़ तिराहे के पास झाड़ियों से आलाकत्ल मफलर बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान घटना में तीसरी अभियुक्ता अर्चना पत्नी शैलेन्द्र सिंह पाल का नाम प्रकाश में आया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। अभियोग में धारा 238/61(2) ए बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है तथा बरामद मोटर साइकिल को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त अवनीश ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र सिंह उसका रिश्तेदार था और उसकी पत्नी अर्चना से उसके संबंध हो गए थे। इसी बात को लेकर शैलेन्द्र विरोध करता था। अभियुक्ता अर्चना ने भी स्वीकार किया कि वह अवनीश के साथ रहना चाहती थी, जिससे परेशान होकर तीनों ने मिलकर शैलेन्द्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार 10 जनवरी को शैलेन्द्र को पटना नहर पुल पर बुलाया गया, जहां शराब पिलाने के बाद मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बेला गंगादास गौतम मय हमराह तथा प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी उप निरीक्षक श्री समित चौधरी मय टीम शामिल रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *