आज की ताजा खबर

अर्जुन बांध में मकर संक्रांति मेला, श्रद्धा-उत्साह के साथ उमड़ी भारी भीड़, दंगल में पहलवानों ने दिखाए दमखम।

top-news

चरखारी (महोबा)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर १४ जनवरी को अर्जुन बांध के तट पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं, दर्शकों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मेले में उमड़ पड़ी। लोगों ने पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
मेले में बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए झूले, खेल-तमाशे और खान-पान की दुकानों की भरमार रही। तिल-गुड़, खिचड़ी सहित अन्य पारंपरिक व्यंजनों का लोगों ने खूब आनंद लिया। दूर-दराज के गांवों से आए परिवारों ने अर्जुन बांध की प्राकृतिक सुंदरता के बीच मेले का भरपूर लुत्फ उठाया।
मेले का मुख्य आकर्षण विशालकाय दंगल रहा, जिसका आयोजन भूपेंद्र गौतम एवं उत्तम द्विवेदी (पूर्व फौजी) द्वारा किया गया। दंगल का आयोजन स्वर्गीय श्री चतुर्भुज महराज जी की स्मृति में किया गया। इसमें दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपने दाव-पेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया। दंगल के मुख्य अतिथि मा. श्री रामेश्वर दयाल गौतम रहे, जबकि पूर्व सैनिक कुलदीप भटनागर एवं अशोक महराज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इसके साथ ही मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा, जिससे मेला शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित यह पारंपरिक मेला क्षेत्र में आपसी भाईचारे, लोकसंस्कृति और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण बना।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *