आज की ताजा खबर

चकेरी में ससुराल की चौखट पर युवक ने खाया जहर, मौत; पत्नी से मनमुटाव के बाद लिया कदम

top-news

कानपुर। चकेरी में एक युवक ने दहेली पुलिया के पास ससुराल की चौखट के बाहर जहर खाकर जान दे दी। वह पत्नी को मनाने उसके मयाके पहुंचा था, लेकिन पत्नी ने उसके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया। पति काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन नहीं खुला। फिर बुधवार दोपहर 3:40 बजे उसने पत्नी को आखिरी कॉल की, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई।
इसके बाद पति अपने ऑटो में बैठा और जहर खा लिया। फिर ऑटो से ही अपने घर पहुंचा। वहां उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। घरवालों ने उसे कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। बुधवार देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
पुलिस के मुताबिक, दोनों का 8 साल से अफेयर चल रहा था। ढाई साल पहले दोनों ने मंदिर में शादी की थी। 4 महीने पहले पति से झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी।
अब पति-पत्नी के बीच की वॉट्सऐप चैट सामने आई है। इसमें पत्नी ने पति को लिखा- तुझ जैसा नामर्द, धोखेबाज नहीं चाहिए। नफरत हो गई है… तुझसे, तेरे नाम से, तेरी दोगली हरकतों से। मेरी वजह से पहली बार बाहर का खा रहा है क्या?


घरवालों को बिना बताए शादी की थी
 विक्रम केवट (25) हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के आनंद विहार का रहने वाला था। पिता जय कुमार ने बताया- मैं पत्नी ईशा, 4 बेटियों चींची, पूजा, सन्नो और शालू के साथ रहता हूं। विक्रम मेरा इकलौता बेटा था। वह ऑटो चलाता था। 8 साल पहले उसका रामादेवी के देहली पुलिया में रहने वाली रिया से अफेयर हो गया था। ढाई साल पहले रिया और विक्रम ने हम लोगों को बिना बताए मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों दामोदर नगर में किराए के मकान में रहने लगे थे। इस दौरान रिया ने हम लोगों को कभी बेटे से मिलने नहीं दिया।

वॉट्सऐप पर पति-पति में नोकझोंक के मैसेज वायरल 
विक्रम की मौत के बाद घरवालों ने उसका मोबाइल चेक किया। इसमें विक्रम और रिया के बीच वॉट्सऐप पर नोकझोंक के कुछ मैसेज मिले। पत्नी- बहुत तेरे चक्कर काट लिए मैंने… तू क्या कर रहा है, मुझे सब पता है। ड्रामा न दिखा। पति- तुम अपनी लाइफ जी लो। मैं कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मैं तुम्हें परेशान नहीं करूंगा। पत्नी- अपनी औकात में रहा कर… कितना ड्रामा करता है?


पिता ने कहा- बेटे विक्रम को फोन करने पर उसके मोबाइल में रिया ने हमारा नंबर ब्लॉक कर दिया था। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच घरेलू बातों को लेकर झगड़े शुरू हो गए। इसके चलते 4 महीने पहले रिया, विक्रम को छोड़कर मायके चली गई। इस बीच विक्रम ने पत्नी को समझाकर घर बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं लौटी।


पिता ने बताया- पत्नी से परेशान होकर बेटे विक्रम ने 4 से 5 बार सुसाइड का प्रयास किया था। 15 दिन पहले रिया दामोदर नगर स्थित हमारे घर पहुंची, जहां से जेवर और एक लाख रुपये कैश लेकर मायके चली गई। विक्रम ने पत्नी को बुलाने का प्रयास किया, जिस पर रिया ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था।

पिता ने बताया- बुधवार दोपहर करीब 3 बजे बेटा रिया को मनाने के लिए ऑटो से उसके घर गया था, लेकिन बहू ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर विक्रम ने 3:40 बजे फोन किया। फोन न उठाने पर विक्रम ने वहीं खड़े अपने ऑटो में बैठकर जहर खा लिया। शाम करीब 4:15 बजे विक्रम ऑटो लेकर घर पहुंचा, तभी उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हमने उसे कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में देर रात उसकी मौत हो गई।

चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया- शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घरवालों ने अभी शिकायत नहीं दी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *