आज की ताजा खबर

तेंदुए का हमला! वन दरोगा समेत 4 घायल, ड्रोन से सर्च ऑपरेशन जारी

top-news top-news

कुशीनगर में तेंदुए का हमला: वन दरोगा समेत 4 घायल, ड्रोन से चल रही सर्च

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल गांव में तेंदुए के हमले से वन दरोगा समेत चार लोग घायल हो गए। तेंदुआ गन्ने के खेत में लगाए गए तार में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाल डालकर रेस्क्यू की कोशिश की, लेकिन जाल फटने से तेंदुआ निकल भागा और लगातार हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ पहले वन दरोगा के पैर पर झपटा, जिसके बाद एक अन्य वनकर्मी पर हमला किया। इस दौरान गांव के युवक कृष्णनंदन कुमार ने लाठी मारकर वन कर्मी को बचाया। तेंदुए ने बाद में एक ग्रामीण और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के कर्मचारी अरशद हुसैन पर भी हमला कर दिया।

6 जाल और ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद डीएफओ अरुण कुमार सहित 50 से अधिक वनकर्मी क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में लगे हुए हैं। खेतों में छह जाल बिछाए गए हैं और ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौके से दूर रहें और तेंदुए को उकसाने की कोशिश न करें।

‘गड़ासे से तार काटते ही भागा तेंदुआ’

गांव प्रधान के भाई इंद्रेश ने बताया कि जब वह गन्ना काटने पहुंचे, तभी उनकी नजर तेंदुए पर पड़ी। तेंदुआ तार में फंसा था और बेहद आक्रामक दिखाई दे रहा था। शोर सुनकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। महराजगंज जिले से आई वन विभाग की टीम ने फटा हुआ जाल तेंदुए पर फेंका और गड़ासे से तार काट दिया, लेकिन तेंदुआ गुर्राकर जाल तोड़कर भाग गया।

ग्रामीण बोले—लापरवाही से भागा तेंदुआ

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि टीम फटा हुआ जाल लेकर पहुंची थी और इसी वजह से तेंदुआ निकल भागा। ग्रामीण अंगद ने बताया कि रील बनाने और वीडियो शूट करने वाले बच्चे पेड़ पर चढ़ गए, जिससे शोर बढ़ा और तेंदुआ बेकाबू होकर हमला करते हुए फरार हो गया।

वन विभाग ने दी सफाई

वहीं वन विभाग का कहना है कि भीड़ और शोरगुल के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो सका। निचलौल रेंज के वनकर्मी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन भीड़ के कारण स्थिति बिगड़ गई। डीएफओ ने बताया कि गोरखपुर जू की विशेषज्ञ टीम भी बुला ली गई है और तेंदुए को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *