आज की ताजा खबर

बाराबंकी टोल विवाद पर सीतापुर में अधिवक्ताओं का हंगामा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

top-news top-news

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर अधिवक्ता और टोलकर्मियों के बीच हुए विवाद ने सीतापुर में भी विरोध की आग भड़का दी। बुधवार को सीतापुर के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और बाराबंकी प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने डीएम से मुलाकात की मांग रखी और ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं का कहना है कि टोलकर्मी गुंडई पर उतर आए हैं और अधिवक्ताओं के खिलाफ अनुचित व्यवहार किया गया, जो बर्दाश्त से बाहर है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अवस्थी ने कहा कि सीतापुर से लखनऊ तक जो टोल संचालित किया जा रहा है, वह नियम विरुद्ध है और उसे तत्काल बंद कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाराबंकी की घटना प्रदेश के अधिवक्ताओं का अपमान है और इस पर कार्रवाई ज़रूरी है।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे और टोल संचालकों तथा प्रशासन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *