आज की ताजा खबर

नौरैया खेड़ा में विकास कार्यों का निरीक्षण, विधायक ने दो सड़क निर्माण का किया शुभारंभ

top-news top-news

कानपुर। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मंगलवार को नौरैया खेड़ा गांव का विकास की दृष्टि से निरीक्षण किया। इस दौरान जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों व इंजीनियरों के साथ गांव का व्यापक दौरा किया गया। विधायक ने गांव में दो सड़कों के निर्माण कार्य का पूजन भी किया, जिनकी लागत क्रमशः 14.5 लाख रुपये और 8.5 लाख रुपये है। कुल 23 लाख रुपये की लागत वाली इन दोनों सड़कों का निर्माण स्थानीय जनता की मौजूदगी में शुरू कराया गया।

सीवर लाइन व पेयजल आपूर्ति पर जोर

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव के प्रत्येक घर को पेयजल लाइन से जोड़ा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 80 वर्षों से बसे इस गांव में आज तक सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं की गई, जिसके कारण गांव भर में गंदा पानी खुले नालों में बहता है और इससे जहरीली गैस व दुर्गंध की समस्या बनी रहती है।

विधायक ने निर्देश दिया कि गांव में बड़ी सीवर लाइन डाली जाए और पानी की निकासी का मार्ग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना तैयार कर सीवर लाइन का निर्माण शुरू करने का आदेश दिया।

40 वर्षों बाद पेयजल समस्या पर समाधान की पहल

विधायक ने बताया कि पिछले लगभग 40 वर्षों से गांव में सरकारी पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। नहर कोठी पंपिंग स्टेशन से जोड़कर आधे गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई है, जबकि शेष आधे गांव में अब भी पानी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने नगर निगम की नई पाइपलाइन से इस समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।

जल निगम अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में सीवर लाइन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, वहीं जल संस्थान के महाप्रबंधक ने भी पेयजल लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया।

निरीक्षण में मौजूद रहे

निरीक्षण के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी, मंडल अध्यक्ष सुमित पावा, पार्षद वंदना शर्मा, जल संस्थान के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, एक्सईएन ईश्वर सिंह, अवर अभियंता वर्षा, अवर अभियंता विनोद रावत, जल निगम के सदानंद, पंकज श्रीवास्तव, तुषार, वीरेंद्र सिंह, मनीष अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *