आज की ताजा खबर

औरैया पुलिस ने लेडीज मार्केट हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी शनी गिरफ्तार

top-news

औरैया। जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लेडीज मार्केट हत्याकांड का अनावरण कर मुख्य आरोपी शनी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।


14 जनवरी को मिला था शव

14 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के लेडीज मार्केट स्थित किराये के मकान में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान शहदुल्ला पुत्र अफसर अली, निवासी हुबली (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई। वह औरैया में रहकर सुनारी कारीगरी का काम करता था।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के मित्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पैसों के विवाद में हत्या

सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 16 जनवरी को मधुपुर नर्सरी के पास स्थित मंदिर से आरोपी शनी और बाल अपचारी को पकड़ लिया।

पूछताछ में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच 3.50 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद था। पैसे मांगने पर मृतक टालमटोल करता था और गाली-गलौज करता था।

13 जनवरी की रात शराब पार्टी के दौरान विवाद बढ़ा और दोनों ने मिलकर मृतक के सिर पर लोहे के मूसल से वार कर हत्या कर दी। बाद में गर्दन पर चाकू से प्रहार भी किया गया।

हत्या के बाद आभूषण व नकदी गायब

हत्या के बाद आरोपी मृतक के कमरे व दुकान से:

- नकदी

- आभूषण

 - सीसीटीवी का डीवीआर

मोबाइल ले गए। मोबाइल बाद में नहर में फेंक दिया गया।

बरामदगी में मिला सामान

पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया:

• पीली व सफेद धातु के आभूषण
• डीवीआर मशीन
• पीओई मशीन
• दो ट्रॉली बैग
• दो एंड्रॉयड मोबाइल
₹12,020 नकद

हत्या में प्रयुक्त मूसल व चाकू पहले ही बरामद हो चुके हैं।

पुलिस की टीम

कार्रवाई में शामिल रहे:

  • कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह

  • सर्विलांस प्रभारी उ.नि. समिति चौधरी

  • उ.नि. जाकिर हुसैन

  • पुलिस टीम

एसपी बोले — "अभियान जारी रहेगा"

एसपी अभिषेक भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है और आगे भी अभियान और मजबूत किया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *