आज की ताजा खबर

“वंदे भारत में मौत से मोल! RPF की फुर्ती ने बचाई जान — एक कदम चूकता और होता बड़ा नुकसान”

top-news top-news

कानपुर। प्लेटफार्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से वन्दे भारत एक्सप्रेस के एक यात्री की जान बच गई। घटना रविवार की है, जब प्लेटफार्म संख्या 5 पर खड़ी गाड़ी संख्या 22436 वन्दे भारत एक्सप्रेस के सी-8 कोच से एक यात्री कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरा था। इसी दौरान ऑटोमेटिक दरवाजे बंद हो गए और ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई।
दरवाजे बंद होने के बाद यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में प्लेटफार्म पर उसके साथ-साथ दौड़ने लगा। मौके पर मौजूद आरपीएफ स्टाफ ने उसे लगातार चिल्लाकर ऐसा न करने की चेतावनी दी, लेकिन यात्री नहीं माना। ट्रेन के अंतिम हिस्से में गार्ड का डिब्बा खुला देखकर उसने उसमें चढ़ने का प्रयास किया, परंतु संतुलन बिगड़ने से वह फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के गैप में गिर गया।
घटना होते ही प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ स्टाफ, जिसमें हेड कांस्टेबल कानपुर सेंट्रल रवि प्रताप राय व महिला कांस्टेबल बंदना कटियार ने बिना समय गंवाए तत्परता से यात्री को ट्रैक से उठाकर सुरक्षित प्लेटफार्म पर पहुंचाया। इसके बाद उससे प्राथमिक उपचार की आवश्यकता के बारे में पूछा गया, जिस पर यात्री ने स्वयं को पूरी तरह स्वस्थ बताया। इस घटना में यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
पूछताछ में यात्री ने अपना नाम नितिन चंदना बताया तथा नई दिल्ली से बनारस तक की यात्रा पर होने की जानकारी दी। समय रहते जान बचाने पर यात्री आरपीएफ स्टाफ का धन्यवाद करते थक नहीं रहा था।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *