आज की ताजा खबर

छह साल का प्यार बना मुसीबत,

top-news

महोबा। छह वर्षों के प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में बांधना महोबा के एक नवदंपति के लिए भारी पड़ गया। कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में शादी करने पर युवती पक्ष के परिजनों ने दंपति को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। दबंगों के भय से डरे नवदंपति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले का है। यहां के निवासी निखिल रैकवार और पूनम कोष्ठा के बीच करीब छह वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों ने समाजिक दबावों के बावजूद लगभग एक वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद बीते 10 जनवरी 2026 को शहर के छोटी चंद्रिका देवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया।
नवदंपति का आरोप है कि शादी के बाद पूनम के पिता, चाचा और भाई लगातार निखिल के घर पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूनम का कहना है कि उसके परिजन दबंग प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा बना हुआ है।
जान-माल के खतरे को देखते हुए नवदंपति ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अपनी व्यथा बताई और फिर न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शहर कोतवाली पुलिस को नवदंपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
फिलहाल निखिल और पूनम पुलिस सुरक्षा में कोतवाली परिसर में मौजूद हैं। पुलिस ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। हालांकि परिजनों की धमकियों से भयभीत यह नवदंपति अब भी दहशत के साये में जीने को मजबूर है और प्रशासन से स्थायी सुरक्षा की मांग कर रहा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *