आज की ताजा खबर

आईआईटी में पीएचडी छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर दी जान

top-news

कानपुर। आईआईटी कानपुर में मंगलवार को एक पीएचडी छात्र ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर रूप से घायल छात्र को आईआईटी प्रशासन की ओर से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान स्वरूप ईश्वराम (25) के रूप में हुई है। वह राजस्थान के चूरू जिले का निवासी था और आईआईटी कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंस से पीएचडी कर रहा था। स्वरूप संस्थान के AA-21, न्यू एसबीआरए बिल्डिंग स्थित हॉस्टल में अपनी पत्नी मंजू और दो-तीन साल की बेटी के साथ रहता था।
मंगलवार दोपहर स्वरूप ने अचानक हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना की जानकारी उसकी पत्नी ने आईआईटी प्रशासन को दी। इसके बाद उसे आनन-फानन में गुरुदेव स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम हाउस में मृतक के साथी छात्र और दोस्त मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि छात्र लंबे समय से एंग्जाइटी की समस्या से जूझ रहा था और उसका इलाज भी चल रहा था। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। यदि परिजन कोई तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *