आज की ताजा खबर

दर्दनाक हादसा: कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत, मां गभीर घायल; 26 फरवरी को होनी थी शादी

top-news

गोला खीरी ( भीरा थाना क्षेत्र के पकरिया सल्लिहा गांव में मंगलवार सुबह हुए हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। घर की कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। युवक की 26 फरवरी को शादी होनी थी।लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के पकरिया सल्लिहा गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। एक घर की पुरानी कच्ची दीवार अचानक गिर जाने से मां-बेटा मलबे में दब गए। हादसे में 23 वर्षीय युवक सरजीत की मौत हो गई, जबकि उसकी मां मीना देवी (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव पकरिया सल्लिहा निवासी सरजीत की शादी आगामी 26 फरवरी को होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह मां-बेटे दीवार के पास बैठे थे। उसी दौरान मिट्टी की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। दीवार गिरते ही मां-बेटा उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सरजीत को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही भीरा थानाध्यक्ष रोहित दुबे और बिजुआ चौकी इंचार्ज रमेश सिंह सेंगर बिजुआ सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर लेखपाल अजय गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी। हादसे से मृतक के परिवार में मातम पसर गया। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *