आज की ताजा खबर

चलती कार बनी आग का गोला, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

top-news

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। एक शादी समारोह से लौट रहे कार सवारों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे कार में भीषण आग लग गई। इस भयावह हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग बदायूं जनपद के सहसवान से दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस के पास कार अचानक पुलिया से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते कार में आग लग गई।कार में मौजूद छह लोगों में से पांच लोग तनवीज अहमद पुत्र तनवीर अहमद 24, मोमिना पुत्री तनवीर अहमद 22, जुवेर अली पुत्र औसत अली 25, निदा पुत्री हसीब अहमद 20, जैनुल पुत्री जुबेर अली 2 वर्षीय पांच की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल महिला गुलनाज पुत्री तनवीर अहमद 17 वर्षीय को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी कर ली है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *