आज की ताजा खबर

सूने मकान से चोरों ने उड़ाई नकदी व जेबरात, रिपोर्ट दर्ज

top-news

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तेश्वर में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। रविवार को घर के सभी सदस्य सुबह बांके बिहारी दर्शन करने के लिए वृंदावन गए हुए थे। जबकि उनका पुत्र ब्लाक गेट के समीप स्थित अपनी दुकान पर चला गया। रात्रि को जब वह घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। इस पर पुलिस ने जांच पडताल की। 
सत्तेश्वर निवासी ऋषभ त्रिपाठी पुत्र राकेश नारायण ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार की सुबह उसके घर के लोग बांके बिहारी में दर्शन करने के लिए गए हुए थे। घर में वह ताला डालकर अपने मेडिकल को खोलने के लिए चला गया। बताया कि जब वह रात्रि करीब 8 बजे घर पहुंचा तो घर के अंदर जाकर देखा घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले टूटे थे। इस पर मामले की जानकारी उसने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। वहीं सोमवार को फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। ऋषभ ने बताया कि शायद चोर छत के रास्ते से उनके घर के अंदर उतरे होंगे और उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया कि उनके घर से 2 लाख 30 हजार रुपए नगद तथा सोने के जेवरात चोरी हुए हैं। जिसकी कुल मिलाकर अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए के आसपास होगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं व्यापारी के घर हुई चोरी पर उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा) के जिलाध्यक्ष राजेश वाजपेई बबलू व अन्य व्यापारी पहुंचे। ऋषभ की तहरीर पर पुलिस ने एक लोंग हार, दो छोटे हार, दो चेन, 15 अंगूठी, झुमकी, बाला, पायल, बेंदा, बिछुआ आदि करीब 15 लाख के जेवरात व 2.30 लाख नगदी चोरी की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *