आज की ताजा खबर

सावन महीने में कांवड़ यात्रा के रूट्स पर बंद हो मीट और शराब की दुकानें', बीजेपी विधायक ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

top-news

अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सावन महीने के दौरान मांस, मछली और शराब की दुकानों को बंद करने की मांग तेजी से उठाई जा रही है. सावन का महीने लगने वाला है और इसी के साथ शुरू हो जाती है कावड़ यात्रा, जिसके मद्देनजर दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सावन महीने में मीट मांस की दुकानें बंद करने की मांग उठाई है, इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक मांग पत्र लिखा है.बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवा ने इस पत्र में डाक कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और धार्मिक माहौल को ध्यान में रखते हुए कावड़ यात्रा मार्गों में मांस एवं शराब की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने की मांग की है और तो और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह फैसला पार्टी की ओर से नहीं लिया गया है यह मेरा निजी फैसला है और उन्होंने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति इसका पालन नहीं करेगा तो इसके लिए उनके पास दूसरा तरीका भी है.पत्र में विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने उल्लेख किया है कि सावन माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री, गौमुख जैसे पवित्र स्थलों से गंगाजल लाकर विभिन्न स्थानों पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. यह यात्रा धार्मिक और आस्था से जुड़ी होती है, अतः इसके मार्ग में पड़ने वाले इलाकों में शराब व मांस की दुकानों का संचालन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.

विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने यह भी सुझाव दिया है कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, मेडिकल सहायता, साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि डाक कावड़ यात्रा तेज गति से की जाती है, ऐसे में उचित बैरिकेडिंग और सुरक्षा के इंतजाम जरूरी हैं.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *