आज की ताजा खबर

कानपुर-सागर नेशनल हाइवे: बुंदेलखंड के लिए 3700 करोड़ की ग्रीन फील्ड फोरलेन परियोजना, 112KM लंबा होगा राजमार्ग

top-news

 कानपुर-सागर नेशनल हाइवे को ग्रीन फील्ड फोरलेन हाइवे में बदलने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। 3700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को  कानपुर-सागर नेशनल हाइवे को ग्रीन फील्ड फोरलेन हाइवे में बदलने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। 3700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस परियोजना से बुंदेलखंड के लोगों में खुशी की लहर है। एनएचएआई ने अगले दो महीनों के भीतर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई है।
से हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस परियोजना से बुंदेलखंड के लोगों में खुशी की लहर है। एनएचएआई ने अगले दो महीनों के भीतर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई है।वर्तमान में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे टू-लेन है, जो पिछले कुछ दशकों से भारी वाहनों के आवागमन के कारण जर्जर हो चुका है। डिवाइडर की अनुपस्थिति के कारण इस हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके चलते इसे खूनी हाइवे का नाम मिल गया है। आंकड़ों के अनुसार पिछले डेढ़ दशक में इस हाइवे पर हजारों लोगों की जानें सड़क हादसों में जा चुकी हैं। पिछले एक साल में 374 हादसों में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई और 300 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पिछले चार सालों में 1376 सड़क हादसों में लगभग 700 लोगों की मृत्यु हुई और 1600 से अधिक लोग घायल हुए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *