आज की ताजा खबर

DM दिव्या मित्तल का यह रूप देखा क्या? फरियादी दिव्यांग को स्कॉर्ट से भेजा अस्पताल, पलटूराम की जगी उम्मीद

top-news

उत्तर प्रदेश के देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह एक दिव्यांग फरियादी से बातचीत करती दिख रही हैं। इसमें उनका मानवीय चेहरा दिखा है। इससे पहले दिव्या मित्तल बच्चों के साथ संवाद मामले को लेकर चर्चा में आई थीं। इसमें वह बच्चों से कहती हैं कि अपने फैसलों पर कभी रिग्रेट नहीं करना, क्योंकि वह उस वक्त की परिस्थितियों और हालातों पर निर्भर होते हैं। अब उनके कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंचे नेत्रहीन पलटूराम अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

देवरिया के बुजुर्ग व्यक्ति अपनी और बेटे के दिव्यांग प्रमाण पत्र का मामला लेकर पहुंचे थे। डीएम ने उन्हें अपने स्कॉर्ट की गाड़ी से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएमओ कार्यालय भिजवाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में डीएम दिव्या मित्तल का कहना है कि एक बुजुर्ग फरियादी आए थे। उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *