आज की ताजा खबर

स्कूल चलो अभियान: रैली के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने को किया जागरूक

top-news

औरैया। सदर विकास खंड के आधा दर्जन से भी अधिक गांवों में अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के सहयोग से मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों का स्कूल में दाखिला कराए जाने को प्रेरित किया गया।
अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के सहयोग से मंगलवार को सदर विकास खंड क्षेत्र के गांव नसीराबाद, गढिया बक्सीराम, भाऊपुर, कादलपुर, कलापुर, पुर्वारहट, फरीदपुर गांव में  स्कूल चलो अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। समिति की ओर से स्कूल चलो अभियान के तहत अब तक जिले के 20 गांवों में सफलता के साथ रैली का आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम में निकाली गई रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी एवं सामुदायिक संवाद के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली में गांव-गांव के बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। रैली के दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टर और स्लोगनों के माध्यम से शिक्षा की महत्ता को दर्शाया। साथ ही गांव में घर-घर जाकर नामांकन हेतु प्रेरणा दी। इस मौके पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों के अलावा समिति की महिला पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहीं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *