आज की ताजा खबर

आउटर्सोसिंग सफाई कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

top-news

फर्रुखाबाद। आउटर्सोसिंग सफाई कर्मचारियों ने समस्याओं के समाधान के संबंध में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन में कहा गया कि प्रतिमाह ठेका कर्मचारियों को ई०पी०एफ० काटा जा रहा है परन्तु लगभग 5 माह से कर्मचारियों का पांच माह का ई०पी०एफ० खाते में जमा नहीं किया गया तत्काल जमा कराया जायें। प्रतिमाह ई०पी०एफ० सफाई कर्मचारियों के खातों में भेजा जाये। ठेका कर्मचारियों को बिना कारण बताये ठेका सफाई कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया जाता है। ठेकेदार से संघ मांग करता है कि बिना सफाई कर्मचारी को सूचित किये बिना न हटाया जायें। तीसरी मांग में कहा गया कि ठेका सफाई कर्मचारियों मौसम को देखते सफाई कर्मचारियों को वर्दी व उपकरण उपलब्ध करायी जाये। वेतन स्थाई कर्मचारियों के साथ निकाला जायें तथा बीमा कराये जायें।
ज्ञापन में कहा गया किं यदि उक्त मांगें नही पूर्ण की जाती है,तो संगठन आन्दोलन करने को विवश होगा। जिसका उत्तरदायित्व पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन का होगा। ज्ञापन देने वालों में नीरज कुमार वाल्मीकी जिलाध्यक्ष, राधेश्याम वाल्मीकी जिला महामंत्री, शिवम शिवम कुमार नगर अध्यक्ष, रामलखन वाल्मीकी, किशोर जिला उपाध्यक्ष शामिल थे। 


https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *