आज की ताजा खबर

कानपुरः एक ही कार्यालय में विराजमान हुए दो अधिकारी, एक बोला- हाई कोर्ट का आर्डर है, दूसरा बोला- शासन ने मुझे भेजा है

top-news

विगत दिनों जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह पर भ्रष्टाचार का और अभद्रता का आरोप लगाने वाले सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी को सरकार ने निलंबित कर उनकी जगह डॉ उदयनाथ को कानपुर का सीएमओ बनाया था। नियम विरूद्ध निलंबन के खिलाफ डॉ हरिदत्त नेमी हाई कोर्ट चले गए और निलंबन पर स्टे ले आये। बुधवार को सुबह 9 बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सीएमओ की कुर्सी पर विराजमान हो गए। इसी बीच किसी ने नए सीएमओ डॉ उदयनाथ को जानकारी दे दी। फिर क्या हुआ सीएमओ कार्यालय बन गया जंग का मैदान…। पुलिस बुलाई गई पर दोनों अधिकारी टस से मस नहीं हुए और अगल-बगल कुर्सी डालकर अपने आपको कानपुर का सीएमओ घोषित कर दिया। अब ऐसे में अपने काम से सीएमओ कार्यालय आये लोगों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई कि उनका काम कौन से सीएमओ साहब करेंगे?पूर्व में निलंबित हो चुके डॉ हरिदत्त नेमी ने अपने निलंबन के विरूद्ध हाई कोर्ट में शिकायत कर दी। कोर्ट ने डॉ हरिदत्त नेमी का मामला सुनकर उनके निलंबन पर स्टे लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा। पूर्व सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी बुधवार सुबह 9 बजे कोर्ट का आदेश लेकर सीएमओ कार्यालय जा पहुंचे और सीएमओ की कुर्सी पर विराजमान हो गए।पुराने सीएमओ के ऑफिस पहुंचकर कुर्सी में बैठने की जानकारी मातहतों ने नए सीएमओ साहब को दे दी। जानकारी पाकर आग-बबुला हुए नए सीएमओ डॉ उदयनाथ ने देरी न करते हुए ऑफिस पहुंचकर पुराने सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी को हटने के लिए कहा। जिसपर डॉ हरिदत्त नेमी ने हाई कोर्ट का आदेश दिखाकर कहा कि उन्हें हाईकोर्ट ने दोबारा चार्ज लेने के लिए कहा है। जिस पर नए सीएमओ डॉ उदयनाथ भड़क गए और जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *