आज की ताजा खबर

बरेलीः फर्जी आधार कार्ड से खोले खाते, फिर हड़प ली 1 करोड़ 31 लाख की रकम, जालसाजों पर दर्ज हुई FIR

top-news

गौरव गंगवार और कैशियर चंद्र प्रकाश और दीपक पांडे ने मिलकर बैंक में बड़ा फर्जी वाला कर दिया। इन चारों ने फर्जी आधार कार्ड से 547 खाता खोलकर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के लाभार्थियों की किसान सम्मान निधि पेंशन आदि समेत अनेक योजनाओं में सेंधमारी करते हुए सरकारी पैसों को चपत लगाते हुए हड़प ली है। इतना ही नहीं 92 निष्क्रिय खातों की रकम फर्जी खाते खोलकर ट्रांसफर कर निकाल ली। इस तरह 15 महीने में एक करोड़ 31 लाख रुपए का घोटाले के चारों आरोपियों पर मंगलवार को फरीदपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। सभी पर संपत्ति का अपराधिक तरीके से उपयोग गबन व धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज बनाने की धारा में प्राथमिक दर्ज कराई गई, चारों को निलंबित भी कर दिया गया है। शाहजहांपुर के सहकारी बैंक के अधिकारी ने बरेली के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवेंद्र कुमार को अवगत कराया था कि एक किसान के सम्मान निधि फरीदपुर शाखा में पहुंच गई है इसे एक गलती की तरह मानते हुए वापस करने का आश्वासन दिया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *