आज की ताजा खबर

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण

top-news

फतेहपुर चौरासी-उन्नाव। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को प्रदेश भर में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। अभियान के तहत क्षेत्र की नगर पंचायत सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो में प्रधान सचिव व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए पौधे लगाए। 
विकास खंड फतेहपुर चौरासी के एडीओ पंचायत हेमंत कुमार ने बताया कि विकास खंड की ग्राम पंचायतों में 165698 के लक्ष्य से पौध रोपण किया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूसूमऊ में प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षिका ज्योति मिश्रा, शिक्षक शिवप्रताप सिंह, ज्योति शर्मा ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाए, वहीं ग्राम पंचायत कटिघरा में प्रधान कुलदीप यादव, संतोष यादव, दिनेश ने गौशाला में पौधे लगाए। नगर पंचायत अध्यक्ष मिथलेश जयसवाल ने बताया कि एक पेड़ माँ का नाम कार्यक्रम के तहत बुधवार को पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि 694 लक्ष्य के सापेक्ष 250 पौधे लगाए गए। कार्यालय परिसर, गोशाला, एम आर एफ सेंटर, कम्पोजिट पिट आदि स्थानों पर नीम, नीबू, अनार, सागौन, गोल्ड मोहर, केसरिया, अकेसिया, आदि के पौधे लगाए गए। इस मौके पर सभासद राधेश्याम बाजपेयी, पवन पाण्डेय, कुलदीप शुक्ला, शिवानुज पाण्डेय, आरिफ, सुशील, कृष्ण पाल, विनीत, अंकित, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *