आज की ताजा खबर

छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति की ऑनलाइन व्यवस्था निरस्त हो- प्रधानाचार्य परिषद

top-news

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति की ऑनलाइन व्यवस्था को निरस्त करने के लिए दिया है।   शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश को संबोधित प्रधानाचार्य परिषद के इस ज्ञापन में प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार ओझा ने लिखा है कि यूपीएमएसपी पोर्टल पर विद्यालय में ही सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विद्यालय परिसर में अपलोड होनी है जो नितांत अव्यावहारिक होने के साथ-साथ पठन-पाठन तथा विद्यालय के अन्य प्रशासनिक एवं शैक्षिक कार्यों में बाधा भी है। जिसके प्रति जनपद के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों में आक्रोश निरंतर प्राप्त हो रहा है। इससे विद्यालय के सुसंचालन में तमाम बढ़ाएं आएंगे और यह भी अवगत कराना है कि 80 प्रतिशत से अधिक विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में है जहां सरवर की समस्या बनी रहती है। उन्होंने मांग किया है कि इस व्यवस्था को अभिलंब समाप्त कराया जाए। इस अवसर पर जिला मंत्री जयंत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव सहित अन्य प्रधानाचार्य मौजूद रहे। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *