आज की ताजा खबर

अविवाहत अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

top-news

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर मढ़ैया में मंगलवार की रात एक अधेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने उसे फंदे से उतार कर रात्रि औरैया के 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर मडैरूा निवासी भगवान दास उर्फ गुड्डू यादव पुत्र मणिलाल ई रिक्शा चलता है। मंगलवार की शाम में ई रिक्शा चलाकर अपने घर पहुंचा और साथ में अंडे ले गया था। इसके उपरांत उसने अंडे की सब्जी बनाई। बाद में वह बाहर घूमने चला गया और वहां से लौट कर आया तो उसने घर के अंदर लगी टीन में रस्सी के सारे फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे लटका हुआ देखा तो औरैया के 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। रात में वह घर आया और उसके बाद घूमने के लिए चला गया। दोबारा जब लौटकर आया तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर इंडियन आयल चौकी इंचार्ज गणेश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए थे। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *