आज की ताजा खबर

हल्की बारिश से सड़कें बनीं तालाब, राहगीर परेशान

top-news

नसीराबाद(रायबरेली)। ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सवेरे से ही रिमझिम बरसात की शुरुआत हो जाने से प्रचंड गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली तो वहीं छतोह ब्लॉक के कई गांवों को जोड़ने वाली टूटी-फूटी जर्जर सड़कें तालाब बनी नजर आईं। दूर-दूर तक सड़कों पर लबालब पानी भरा था जिससे सड़कों के गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे थे। यहां गड्ढा मुक्त सड़कों का सरकारी दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। साइकिल और बाइक से चलने वाले लोग गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों पर गिरकर चोटहिल होते रहते हैं लेकिन उनकी पीड़ा महसूस करने वाला कोई नहीं है।
छतोह गांधीनगर मार्ग से निकले भेलिया संपर्क मार्ग पर जल भराव के कारण सड़कों के गड्ढे दिखाई नहीं देते। साइकिल और मोटर साइकिल वाले लोग अकसर गिरकर चोटहिल होते हैं। इससे भी बुरा हाल परैया-तारापुर मार्ग से निकले पूरे बझल गोतिन से अब्दूमऊ मार्ग और कुढ़ा-संडहा मार्ग पर पूरे खटखट नाला के पास से अब्दूमऊ तक बनी सड़क का है। ऐसी खराब सड़कों से आवा गमन के लिए क्षेत्रवासी अभिशप्त हैं और इन सड़कों के रखरखाव तथा मरम्मत की गुहार अनसुनी रह जाती है। रमजान खान ग्राम प्रधान भेलिया, कालिका बख्श सिंह, बृजेंद्र सिंह, विनोद तिवारी और मोहम्मद इस्लाम ग्राम प्रधान अब्दूमऊ, मोहम्मद जमा आदि ने बताया कि इस समस्या के निराकरण के लिए कई बार सक्षम अधिकारियों से अनुरोध किया गया लेकिन हमारी बात अनसुनी रह गई। खस्ता हालसड़कें हमारी किस्मत में लिख उठी हैं।चुनाव के समय हर पार्टी के नेता सड़कों की मरम्मत का आश्वासन देकर वोट मांग लेते हैं। और वादे भूल जाते हैं। क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार कोरी ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में टूटी-फूटी सभी सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव संबंधित विभागों को भेजे गए हैं। अधिकांश सड़कों की मरम्मत हो चुकी है, कुछ पर काम चल रहा है। जो भी सड़कें छूट गई हैं,उन्हें भी जल्दी से जल्दी बनवाने का प्रयास करूंगा।
___________________________

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *