आज की ताजा खबर

हाई टेंशन लाइन का टूटा तार बना काल, 16 वर्षीय मजदूर की मौत, विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप

top-news top-news

औरंगाबाद चौकी क्षेत्र में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक और जान चली गई। खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का जर्जर तार टूटकर खेत में गिर गया, जिसकी चपेट में आकर गन्ना छील रहे लगभग 16 वर्षीय मजदूर नीरज पुत्र मैकू निवासी औरंगाबाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।ग्रामीणों के अनुसार हाई टेंशन लाइन लंबे समय से जर्जर हालत में थी। इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की गई, लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने आंख मूंदे रखी। हादसे के वक्त टूटे तार में लगातार करंट दौड़ता रहा, जिससे नीरज उसकी चपेट में आ गया और उसे बचाने का कोई मौका नहीं मिला।
हादसे के बाद करंटयुक्त तार से खेतों में खड़ी गन्ने की फसल में भीषण आग लग गई। आग से किसानों की फसल जलकर राख हो गई, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद पावर हाउस पर तैनात विद्युत कर्मी को कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। समय रहते बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी और आग पर भी जल्द काबू पाया जा सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की यह संवेदनहीनता मौत की सबसे बड़ी वजह बनी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया किंतु परिजन मुआवजा की मांग पर अड़े रहे तथा विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे।  आखिरकार काफी समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए और पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl
ग्रामीणों ने मृतक नीरज के परिजनों को उचित मुआवजा देने, दोषी विद्युत कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा क्षेत्र की सभी जर्जर हाई टेंशन लाइनों को तत्काल बदलने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर अब भी विभाग नहीं चेता, तो ऐसे हादसे आगे भी होते रहेंगे l

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *