आज की ताजा खबर

कुशीनगर में सेना दिवस पर सैनिक अभिनंदन समारोह, 11 शहीदों व 59 सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान

top-news

कुशीनगर। सेना दिवस के अवसर पर गुरुवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा सैनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया गया और इस वर्ष बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

70 सैनिक एवं सैनिक परिजनों का सम्मान

समारोह का उद्देश्य राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद सैनिकों और वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हुए सैनिकों के प्रति समाज की कृतज्ञता व्यक्त करना रहा। कार्यक्रम में 11 शहीद सैनिकों के परिजनों और 59 सेवानिवृत्त सैनिकों सहित कुल 70 सैनिक एवं सैनिक परिजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि ने कहा— सैनिक राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी

समारोह के मुख्य अतिथि देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य, अनुशासन और बलिदान राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के कारण ही सीमाएँ सुरक्षित हैं और नागरिक निश्चिंत होकर जीवन यापन कर पाते हैं।

विशिष्ट अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने कहा कि समाज द्वारा सैनिकों एवं शहीद परिवारों का सम्मान सेना के मनोबल को और अधिक सुदृढ़ करता है तथा भावी पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता है।

सैन्य सम्मान को ‘राष्ट्रीय कर्तव्य’ बताया

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद मोहन मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि सैनिकों का सम्मान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है और शैक्षणिक संस्थानों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।

कई वक्ताओं ने रखा अपना विचार

कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य डॉ. दयाशंकर तिवारी, प्रो. अमृतांशु शुक्ल, मेजर डॉ. महेश बर्नवाल और लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश मिश्र सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
संचालन साहित्यकार मजीबुल्लाह राही ने किया, जबकि स्वागत भाषण एनसीसी के सीटीओ डॉ. सौरभ द्विवेदी ने दिया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सचिव डॉ. हरिओम मिश्र ने रखी और आभार ज्ञापन संस्था अध्यक्ष प्रो. सीमा त्रिपाठी ने किया।

सैन्य एवं सामाजिक क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित

समारोह में संस्था उपाध्यक्ष इंद्र कुमार मिश्र, रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत्त जगदम्बा सहाय सक्सेना, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. अनुराग कमल मिश्र, प्रो. प्रशिला सैम, प्रो. रामभूषण मिश्र, प्रो. गौरव तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यालय एवं महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *