आज की ताजा खबर

हैदरगढ़ टोल प्लाजा घटना पर अधिवक्ताओं में आक्रोश, मुख्यमंत्री से की कड़ी कार्रवाई की मांग

top-news

बिल्हौर (कानपुर नगर)। बाराबंकी के हैदरगढ़ स्थित टोल प्लाजा पर अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ टोलकर्मियों द्वारा मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के विरोध में एकीकृत एडवोकेट बार एसोसिएशन बिल्हौर ने सख्त रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग रखी है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा वकीलों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो न केवल निंदनीय हैं बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए खुले चुनौती भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ टोल ठेकेदार असामाजिक तत्वों को नियुक्त कर आम जनता और अधिवक्ताओं में भय का माहौल बना रहे हैं।

महामंत्री अनुराग द्विवेदी एडवोकेट ने कहा कि हैदरगढ़ की यह घटना केवल एक अधिवक्ता पर हमला नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज को आहत करने वाली है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी घटनाओं में वृद्धि हो सकती है।

एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में दोषी टोल कर्मचारियों के साथ-साथ संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की है तथा उसका ठेका निरस्त करने की सिफारिश की है।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

ज्ञापन में प्रदेशभर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किए जाने की मांग भी रखी गई है, ताकि भविष्य में अधिवक्ताओं पर होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।

उपस्थित पदाधिकारी:

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल अग्निहोत्री, अभिषेक द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक शुक्ला, बलबीर सिंह, सतेंद्र यादव, मंत्री आशीष शुक्ला, मीडिया प्रभारी आशीष द्विवेदी सहित कई सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *