आज की ताजा खबर

गौवंश अवशेष, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड — नपा अध्यक्ष समेत 35 पर केस, 2 गिरफ्तार

top-news top-news

बिल्हौर । थाना बिल्हौर क्षेत्र में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रीन पैलेस से करीब 300 मीटर दूर बाईपास मार्ग के पास खेतों में बड़ी मात्रा में गौवंशों के कटे हुए अवशेष मिलने की सूचना फैली। पुलिस मौके पर पहुंची तो कब्रिस्तान की दीवार से सटी खाली जमीन पर करीब 40 गौवंशों के अवशेष, दो कटे हुए सिर और लगभग 100 खालें मिलीं। दृश्य इतना भयावह था कि अधिकारी भी हतप्रभ रह गए।
मौके की परिस्थितियां साफ संकेत दे रही थीं कि यहां बड़े पैमाने पर गौकशी कर मांस निकालने के बाद अवशेष फेंके गए थे। उपनिरीक्षक सुधाकर पांडेय के मुताबिक सूचना पर रात लगभग 8:20 बजे पुलिस टीम पहुंची, जहां भारी मात्रा में नमक और केमिकल भी मिला। आशंका है कि अवशेषों को गलाने और दुर्गंध रोकने के लिए यह प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी।
11 नामजद, 20–25 अज्ञात पर मुकदमा
जांच में घटना का तार रहमान कुरैशी, नादिर, कादिर, इकलाक खां (चेयरमैन), सादाब (पूर्व चेयरमैन), लाल बाबू, राजबाबू, सलमान कुरैशी, अच्छू, रिजवान सहित 20–25 अज्ञात लोगों से जुड़ा पाया गया। पशु चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार की टीम ने अवशेषों के नमूने एकत्र किए। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर सभी अवशेष दफन कराए गए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
मामले में गौकशी, धार्मिक भावनाएं आहत करने और संगठित अपराध से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
कमिश्नर की कड़ी कार्रवाई—चार पुलिसकर्मी निलंबित
घटना को गंभीरता से लेते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बिल्हौर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज, उप निरीक्षक प्रेमवीर सिंह, आफताब आलम और कांस्टेबल दिलीप गंगवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभागीय स्तर पर लापरवाही की जांच भी शुरू कर दी गई है।
विधायक ने चेताया—48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रशासन जिम्मेदार
अवशेषों का वीडियो वायरल होते ही मामला और संवेदनशील हो गया। मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि “48 घंटे के भीतर सभी आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।” उनके बयान से प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई।
ग्रामीणों के गंभीर आरोप—सरकारी भूमि पर कब्रिस्तान विकसित किया गया
स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया कि अवशेष जिस जगह मिले, वह जमीन सरकारी है, लेकिन वहां कब्रिस्तान विकसित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सवाल उठाया कि सरकारी भूमि पर कब्रों का निर्माण कैसे होने दिया गया और इस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
दूसरी बार अवशेष मिलने से भड़का जनाक्रोश
मंगलवार को गौ रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी भी पहुंचे। तभी घटनास्थल से कुछ दूरी पर फिर कटे हुए सिर और अवशेष मिलने की जानकारी मिली, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। स्थिति बिगड़ती देख एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह, एसीपी मंजय सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
एडीसीपी ने बताया कि “मौके से गौवंश ही नहीं, बल्कि अन्य जानवरों के अवशेष भी मिले हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है।”
हंगामा, तोड़फोड़ और पुलिस की कड़ी चौकसी
सोमवार की रात विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की सूचना भी सामने आई। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर हालात नियंत्रित किए। इसी बीच बिल्हौर देहात में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास भी बोरी में मांस मिलने की खबर से तनाव और बढ़ गया।
बार एसोसिएशन ने भी जताई नाराजगी
बिल्हौर बार एसोसिएशन, एकीकृत एडवोकेट बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बताया।
प्रशासन का बयान
प्रशासन का कहना है कि अवशेषों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *