आज की ताजा खबर

“तेज रफ्तार ने छीनी मुस्कान… आमने-सामने की टक्कर में बच्चे समेत 5 घायल!”

top-news top-news

खड्डा (कुशीनगर)। जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सारंगछपरा ग्राम के कोटवा टोला में सोमवार दोपहर लगभग 4 बजे तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो व्यक्तियों समेत तीन बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

जानकारी के अनुसार, मुन्ना गोंड (उम्र लगभग 40 वर्ष) अपने बेटे, बेटी और भतीजी को प्राथमिक विद्यालय सारंगछपरा से लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह स्कूल से करीब 100 मीटर आगे पहुँचे, खड्डा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में मुन्नी गोंड (10 वर्ष, कक्षा 5), अभिजीत गोंड (6 वर्ष, कक्षा 3) तथा अंकिता गोंड (10 वर्ष, कक्षा 5) को विभिन्न स्थानों पर चोटें आईं। मुन्ना गोंड स्वयं भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दूसरी बाइक का चालक जैनुद्दीन पुत्र इलताफ अली निवासी खड्डा बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह बिना ड्राइविंग लाइसेंस के तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। जैनुद्दीन के सिर में भी चोट आई है।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मुन्ना गोंड आज ही बाहर से कमाकर घर लौटे थे और बच्चों को लेने स्कूल गए थे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में तेज रफ्तार व बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर सख्ती की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *