आज की ताजा खबर

ज्ञान स्थली की छात्रा पूर्णिमा ने सीएम फाउंडेशन में पाई सफलता

top-news

औरैया। ज्ञान स्थली एकेडमी की छात्रा पूर्णिमा विश्नोई ने मई 2025 में चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। पूर्णिमा ने इस परीक्षा में कुल 400 में से 291 अंक प्राप्त किए।
पूर्णिमा ने हाल ही में घोषित सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 2025 में वाणिज्य संकाय में भी जिला टॉपर होने का गौरव पाया था। यह दोनों ही परीक्षाएं उन्होंने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की हैं। जो उनकी निरंतर मेहनत और समर्पण का प्रमाण हैं। प्रधानाचार्य डॉ. लवलेश चौहान तथा उपप्रधानाचार्य ने पूर्णिमा को हार्दिक बधाई दी। शिक्षक अनुज कोष्ठा, आर्यन सहित अन्य समस्त शिक्षण और प्रबंधकीय स्टाफ ने उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर गौरवान्वित होकर भविष्य के उज्जवल पथ की कामना की। पूर्णिमा विश्नोई की यह उपलब्धि उनके परिश्रम, अनुशासन और समय प्रबंधन की मिसाल है। यह न केवल उनके व्यक्तित्व को बताती है बल्कि सहपाठियों और अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण बनी है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *