आज की ताजा खबर

दरवाजे से बच्चे को खींच ले गए थे कुत्ते...सड़क पर घसीटकर नोचा, नैंसी की दिलेरी ने बचाई जान

top-news

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां घर के पास खेल रहे मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। आवारा कुत्ते बच्चे के नोंचते हुए उठा ले जाने का प्रयास कर रहे थे। बच्चा जोर से चिल्ला कर रो रहा था और अपनी मां को मदद के लिए आवाज लगा रहा था। पड़ोस की एक महिला ने बच्चे की कलेजा चिर देने वाली मदद की गुहार सुनी और वो भागकर बाहर पहुंची। फौरन महिला ने बच्चे को आवारा कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया और घर के अंदर ले गई।मामला कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26, अमिय त्रिपाठी नगर का है। बीते दिन सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया। आवारा कुत्तों ने मासूम को जमीन पर गिराकर बुरी तरह नोच डाला। बच्चे की चीख-पुकार सुन पास ही मौजूद एक महिला ने हिम्मत दिखाते हुए लाठी लेकर दौड़ लगाई और कुत्तों को खदेड़ा, तब जाकर मासूम की जान बच सकी। हालांकि तब तक बच्चे का शरीर कई जगहों से लहूलुहान हो चुका था।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *