आज की ताजा खबर

चोरी की घटनाओं से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में शुरू किया धरना-प्रदर्शन

top-news

बांगरमऊ-उन्नाव। इन दिनों शातिर चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बेखौफ़ चोर  आए दिन तहसील परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लगातार  हो रही चोरी की घटनाओं से अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर 24 घंटे में चोरी की वारदातो का खुलासा करने की मांग उठाई है। हीउद्दीनपुर निवासी रिंकू कुमार पुत्र जगदीश तहसील परिसर में लोहे का काउंटर रख फोटोकॉपी करने का काम करता है। बीती 13/14 जनवरी की रात चोरों ने रिंकू के  काउंटर का ताला काटकर वहां रखा कीमती बैट्रा चुरा लिया। पीड़ित जब आज सुबह तहसील पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद तहसील में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी तहसील परिसर में स्टांप वेंडर अमन तिवारी समेत चार से पांच लोगों के बस्तो पर चोरी हो चुकी हैं। लेकिन अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि  तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे वारदात के दिन बंद रहते हैं। इसी को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सीसीटीवी संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे मुकेश गौतम तथा उनके साथियों अजय और सिद्धनाथ पर चोरी की आशंका जताई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और कामकाज पूरी तरह बंद करने की चेतावनी दी। सूचना मिलने पर कोतवाल अखिलेश चंद पांडेय मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझाया। उन्होंने चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *